दक्षिण भारत की 10 युवा और खूबसूरत अभिनेत्री
यह है साउथ की कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियां जिन्होंने अपनी पहली और दूसरी फिल्मों से ही दक्षिण भारत के फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। दक्षिण भारत के कई अभिनेत्रियां अब दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी हिस्सा लेने लगी है और उनकी लोकप्रियता भारत के साथ साथ विश्व के कोने कोने तक पहुंच चुकी है। जहां पुरानी अभिनेत्रियों की बात करें तो हमे हेमा मालिनी, श्रीदेवी, रेखा गणेशन, तब्बू जैसे अन्य कई अभिनेत्रियां साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ही देन है। और आज के समय के अभिनेत्रियां जैसे इलियाना, तापसी पन्नू, राकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, श्रुति हसन, जेनेलिया, अदा शर्मा, दिया मिर्जा, असिन ऐसे बहुत सी अभिनेत्रियां अब बॉलीवुड में काम कर रही है।
अब देखते रहिए इनमें से कुछ चेहरे हमें भविष्य में बहुत जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को मिल सकते हैं। अब भी बहुत सारे प्रचलित अभिनेत्रियों की सूचि तैयार करनी बाकी है, बहुत जल्द यहां और भी चेहरे जोड़ देंगे।
.
1 रश्मिका मंदाना 23 years (Rashmika Mandanna)
रश्मिका मंदाना एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं, रश्मिका मंदाना का जन्म 05 अप्रैल 1996 विराजपेट, कोडागु, कर्नाटक में हुआ। रश्मिका मंदाना की आयु 2020 के अनुसार 24 साल है। रश्मिका मंदाना ने अपने फ़िल्मी कर्रिएर की शुरुवात 21 उम्र में कनाडा फिल्म किरिक पार्टी से किया। जिसमे रश्मिका रक्षित शेट्टी के साथ दिखी। रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी को दर्शको ने बहुत पसंद किया। उनकी फिल्म गीता गोविन्दम और डिअर कामरेड सफल फील्म है।
.
2 मालविका शर्मा malvika sharma 21 years
मालविका शर्मा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं, मालविका शर्मा का जन्म 26 जनवरी 1999 , पूर्व अँधेरी, मुंबई में हुआ। मालविका शर्मा की आयु 2020 के अनुसार 21 साल है। मालविका ने अपने फ़िल्मी कर्रिएर की शुरुवात 19 उम्र में तेलुगु फिल्म “नेला टीकेट” से किया, जिसमे मालविका रवि तेजा के साथ दिखी और इन दोनो की जोड़ी को दर्शको ने बहुत पसंद भी किया। अब मालविका शर्मा की आने वाली फिल्म “रेड” है जो बहुत जल्द सिनेमा में आएगी।
.
3 सय्येषा 22 years
.
4 अनु इम्मानुएल Anu Emmanuel 22 years
अनु इम्मानुएल अमेरिका की नागरिकता वाली भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से मलयालम तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं, अनु इम्मानुएल का जन्म 28 अप्रैल 1997, शिकागो, इलिनॉयस अमेरिका में हुआ। अनु इम्मानुएल की आयु 23 साल है। अनु इम्मानुएल ने साल 2016 में मलयालम फिल्म ‘एक्शन हीरो बीजू‘ से डेब्यू किया। उसी साल फिल्म “मज़नू” से तेलुगु फिल्म में डेब्यू किया। साल 2017 में फिल्म “थुप्पारीवालन” से तमिल फिल्म सिनेमा में डेब्यू किया।
.
5 मेघा अकाश Megha Akash 24 years
मेघा आकाश एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं, मेघा आकाश का जन्म 26 अक्टूबर 1995, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में हुआ। मेघा आकाश की आयु 24 साल है। मेघा आकाश ने साल 2017 में तेलुगु फिल्म ‘लाई’ से डेब्यू किया था और बॉलीवुड में फिल्म “सॅटॅलाइट शंकर” से साल 2019 में से डेब्यू किया था।
.
6 श्रेया शर्मा Shreya Sharma 22 years
.
7 तान्या रविचंद्रन Tanya Ravichandran 23 Years
तान्या रविचंद्रन एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से तमिल फिल्म में काम करती हैं, तानिया रविचंद्रन का जन्म 20 जून 1996, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में हुआ। तानिया रविचंद्रन आयु- 23 साल हैं। तान्या ने साल 2016 में तमिल फिल्म ‘बल्ले वेल्लैयथेवा‘ से डेब्यू किया था।
.
8 वर्षा बोलम्मा varsha bollamma 24 Years
.
9 अनुपमा परमेश्वरम Anupama parameswaran 24 Years
10 सिमरन परींजा Simran Pareenja 23 Years
साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां
आज के समय में बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों की स्टोरी दक्षिण भारत फिल्मों से ही ली जा रहा है जैसे शाहिद कपूर की कबीर सिंह, अक्षय कुमार की राउडी राठौर, सलमान खान की वांटेड और ऐसे सैकड़ों मूवी की स्टोरी दक्षिण भारत के फिल्मों से ही ली गई है। प्रभु देवा जो अब बॉलीवुड की फिल्में बना रहे हैं वह हमें दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री की ही देन है। बाहुबली जो 2019 की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बनी वह दक्षिण भारत की ही फिल्म है।
1 Comment
Nice collection