career

भारत में पुलिस कैसे बने 10वी के बाद 2020

Pinterest LinkedIn Tumblr

भारत में पुलिस कैसे बने 10वी के बाद 2020 | how to became a police officer in india

पुलिस अधिकारी सार्वजनिक सुरक्षा, कानून और व्यवस्था को बनाए रखने, अपराध की रोकथाम और कानून की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। भारत में पुलिस बनने के लिए बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा अनिवार्य है। यदि आप अभी दसवीं कक्षा पढ़ रहे हैं तो आप यह सुनिश्चित कर ले की और 2 साल आपको पड़ना है।

भारत में पुलिस कैसे बने 10वी के बाद 2020

 

योग्यता अनुसार पुलिस पद

12वी कांस्टेबल (Constable)
सीनियर कांस्टेबल (SC)
हेड कांस्टेबल (HC)
ग्रेजुएशन असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI)
सब इंस्पेक्टर (SI)
इंस्पेक्टर (Inspector)
ग्रेजुएशन + यूपीएससी असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस (ASP)/ डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस (DSP)
सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस (SP)
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG)
इंस्पेक्टर जनरल (IG)
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (ADGP)
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (DGP)

 

पुलिस बनने के लिए बहुत सारी चीज़ो का ध्यान रखना होगा। सभी प्रकार के योग्यता उत्तीर्ण करने पर ही पुलिस की नौकरी लेना मुमकिन होगा जैसे

  • शैक्षणिक योग्यता
  • शारीरिक योगिता

शैक्षणिक योग्यता में जैसे 12 वीं पास होना अनिवार्य है उसके साथ साथ परीक्षा में आने वाले विषय जैसे गणित, रीजनिंग प्रश्न, अंग्रेजी, हिंदी और सामान्य ज्ञान की तयारी भी करनी होगी।

वैसे ही शारीरिक योग्यता में ऊंचाई 165 cm आयु (18 से 30 पद के अनुसार) वजन 50 kg और छाती 81 cm साधारण और 5cm फूलना होगा ये सब माप होना अनिवार्य है। और दौड़ना, छलांग 3.80 मीटर, ऊंचा छलांग 1.20 मीटर लगाना शामिल है।

 

राजनेता कैसे बने
भारत में पुलिस कैसे बने 10वी के बाद | police kaise bane |how to became police in india

Write A Comment

About Us | Contact us | Privacy Policy | Disclaimer