entertainments

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां

Pinterest LinkedIn Tumblr

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां | South Indian highest paid actresses

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग भारत में कुछ प्रतिभाशाली और खूबसूरत अभिनेत्री के होने के वजह से लोकप्रिय है। जो अपनी प्रतिभा समय-समय पर साबित करते रहते हैं। इनमें से कुछ प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों ने इस साल की बहुत ही अच्छी फिल्म दर्शकों को दी है। हमने यहां पर इस साल की सफल अभिनेत्रियों की सूची तैयार की है जिन्होंने इस साल फिल्मों से अच्छी कमाई कर ली है।

The South Indian film industry is popular in India because of some talented and beautiful actresses. Who keep proving their talent from time to time. Some of these talented actresses have given this year’s biggest blockbuster film to the south Indian industry. Here we have listed most successful actresses of this year, who have made good money from films this year.

.

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्री

स्थान एक्ट्रेसेस नाम

कमाई प्रति फिल्म

1 अनुष्का शेट्टी 4 करोड़
2 समंता अक्कीनेनी 2.5 करोड़
3 काजल अग्रवाल 2 करोड़
4 नयनतारा 2 करोड़
5 तृषा कृष्णन 2 करोड़
6 इलियाना डिक्रूज 1.5 करोड़
7 कीर्ति सुरेश 1.5 करोड़
8 श्रुति हसन 1.5 करोड़
9 तमन्ना भाटिया 1.5 करोड़
10 राकुल प्रीत सिंह 1 करोड़
.
1 अनुष्का शेट्टी Anushka Shetty

अनुष्का शेट्टी अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2005 में तेलुगु फिल्म “सुपर” से की थी। उसके बाद साल 2006 में अनुष्का शेट्टी की 4 फिल्मे आई और “विक्रमार्कुदु” फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट हुई। उसके बाद अनुष्का ने एक से एक हिट फिल्मे दी है जैसे अरुंधति, सिंघम बिल्ला मिर्ची आदि। अब तक 50 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है। 2015 में “बाहुबली” जैसे बड़ी फिल्मों में नजर आने के बाद उनकी लोकप्रियता पूरे विश्वभर में फैल गई और उसके बाद दक्षिण भारत की सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियों के लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आ गई, अब अनुष्का शेट्टी की हर फिल्म की कमाई 4 करोड़ रुपए लेती है।

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां

.
2 समंता अक्कीनेनी Samantha Akkineni

समंथा अक्कीनेनी ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2010 में तेलुगु फिल्म “ये माया चेसावा” से की थी। समंथा की पहली फिल्म में ही उन्हें “फिल्मफेयर पुरस्कार ‑ सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला” के अवार्ड से तमिल और तेलुगु दोनों फिल्म इंडस्ट्री द्वारा नवाजा गया और सामंथा दोनों अवार्ड एक ही साल में लेने वाली प्रथम अभिनेत्री बनी। उसके बाद समंता ने एक से एक हिट फिल्म दी है जैसे अत्तरिंटिकी दरेडी, सन ऑफ सत्यमूर्ति आदि। अब समंथा हर फिल्म के लिए 2 से 2.5 करोड रुपए लेती है।

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां

.
3 काजल अग्रवाल Kajal Agarwal

काजल अग्रवाल ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2004 में हिंदी फिल्म ‘क्यों हो गया न‘ से की थी। उसके बाद काजल अग्रवाल ने साउथ की फिल्मे करने शुरू कर दिए। उनकी साउथ की पहली फिल्म थी “लक्ष्मी कल्याणम” जो 2007 में आई थी और उसी साल उनकी दूसरी फिल्म आई “चंदामामा” और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट हुई। उसके बाद एक से एक हिट फिल्म दी है जैसे मगधीरा, सिंघम बिजनेसमैन आदि। अब काजल अग्रवाल हर फिल्म के लिए 2 करोड रुपए लेती है।

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां

.
4 नयनतारा Nayantara 2 करोड़

नयनतारा ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2003 में मलयालम फिल्म ‘मनसिनक्कारे‘ से किया था। उसके बाद नयनतारा ने 2005 में तमिल फिल्म “अय्या” और 2006 में तेलुगु फिल्म “लक्ष्मी” की थी जो दोनों ही फिल्मे हिट हुई। नयनतारा की “बिल्ला” फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट हुई थी। उसके बाद एक से एक हिट फिल्म दी है जैसे अधूरस, बॉस इंगिरा भास्करन, बॉडीगार्ड आदि। अब नयनतारा हर फिल्म के लिए 2 करोड रुपए लेती है।

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां

.
5 तृषा कृष्णन Trisha Krishnan

तृषा कृष्णन ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 1999 में तमिल फिल्म ‘जोड़ी‘ से बतौर सपोर्टिंग रोल डेब्यू किया था। उसके बाद तृषा कृष्णन ने साल 2002 में “मौनम पेसीयधे” फिल्म से बतौर अभिनेत्री भूमिका में आई और साल 2003 में तमिल फिल्म “सामी” आई जो बॉक्स ऑफिस हिट रही। उसके बाद तृषा कृष्णन के एक से एक हिट फिल्मे दी है जैसे किंग, अभियुम नानुम आदि। अब तृषा कृष्णन हर फिल्म के लिए 2 करोड रुपए लेती है।

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां

.
6 इलियाना डिक्रूज Ileana D’cruz

इलियाना डिक्रूज ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2006 में तेलुगु फिल्म ‘देवदासु ‘ से की थी। यह फिल्म एक्टर “राम” और इलियाना दोनों की पहली फिल्म थी और ये फिल्म हिट रही। उसी साल उनकी महेश बाबू के साथ “पोकरि” फिल्म आई जो बॉक्स ऑफिस हिट रही। उसके बाद इलियाना ने एक से एक हिट फिल्मे दी है जैसे किक, जुलाई, और हिंदी में रुस्तम, मैं तेरा हीरो आदि। अब इलियाना डिक्रूज हर फिल्म के लिए  1.5  करोड रुपए लेती है।

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां
.
7 कीर्ति सुरेश Keerthy Suresh

कीर्ति सुरेश ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2013 में मलयालम फिल्म ‘गीतांजलि‘ से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था। उसके बाद कीर्ति सुरेश ने साल 2014 में मलयालम फिल्म “रिंग मास्टर” की, जो सुपरहिट रही। उसके बाद कीर्ति सुरेश के एक से एक हिट फिल्मे दी है जैसे रेमो, संदाकोली 2 रजिनी मुरुगन इधू एन्ना मायम आदि। अब कीर्ति सुरेश हर फिल्म के लिए 1.5 करोड रुपए लेती है।

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां

.
8 श्रुति हसन Shruti Hassan

श्रुति हसन ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2009 में हिंदी फिल्म ‘लक‘ से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था। उसके बाद श्रुति हसन ने साल 2011 में तेलुगु फिल्म “ओह माई फ्रैंड ” की, जो सुपरहिट रही। उसके बाद श्रुति हसन के एक से एक हिट फिल्मे दी है जैसे गब्बर सिंह, रमैया वस्तावैया, श्रीमंतुडु, रेस गुर्रम और 7आम अरिवु आदि। अब श्रुति हसन हर फिल्म के लिए 1 करोड रुपए लेती है।

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां

.
9 तमन्ना भाटिया Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2005 में हिंदी फिल्म ‘चाँद सा रोशन चेहरा‘ से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था। उसके बाद तमन्ना भाटिया ने साल 2007 में तेलुगु फिल्म “हैप्पी डेज ” की, जो सुपरहिट रही। उसके बाद तमन्ना भाटिया के एक से एक हिट फिल्मे दी है जैसे स्केच , स्पीडुननोडु, बंगाल टाइगर, बद्रीनाथ और बाहुबली आदि। अब तमन्ना भाटिया हर फिल्म के लिए 1 करोड रुपए लेती है।

.
10 रकुल प्रीत सिंह Rakul Preet Singh

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2009 में कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली‘ से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था। उसके बाद रकुल प्रीत सिंह ने साल 2011 में तेलुगु फिल्म “वेंकटाद्रि एक्सप्रेस ” की, जो सुपरहिट रही। उसके बाद रकुल प्रीत सिंह के एक से एक हिट फिल्मे दी है जैसे किक 2, सराइनोडु, नन्नकू प्रेमथो और ब्रूस ली आदि। अब रकुल प्रीत सिंह हर फिल्म के लिए 1 करोड रुपए लेती है।

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां

 

.

दक्षिण भारत की 10 युवा और खूबसूरत अभिनेत्री
100 साउथ हीरोइन के नाम और फोटो लिस्ट
100 साउथ हीरोइन के नाम और फोटो लिस्ट

 

100 hollywood हीरोइन नाम लिस्ट और फोटो
100 Hollywood हीरोइन नाम लिस्ट और फोटो

साउथ की 10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियां 2020 | south ki sabse jyada kamane wali heroin | South Indian most paid actresses  | most paid south heroine 2020 | most richest south actress | top 10 earning south actress | South’s 10 highest paid actresses | सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन

Write A Comment

About Us | Contact us | Privacy Policy | Disclaimer